राजीव गाँधीक्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर, राजस्थान
राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, सवाई माधोपुर, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ आने वाले राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र है। इस केंद्र का उद्घाटन माननीय वित्त राज्य मंत्री (व्यय और वित्तीय सेवाएँ), श्री नमो नारायण मीणा, भारत सरकार द्वारा 01 मार्च 2014 को किया गया था जिसके साथ ही ‘‘राजस्थान की जैव विविधता’’, ‘‘पश्चिमी घाटों की जैव विविधता’’, “रणथंभौर टाइगर रिज़र्व के वनस्पति व जीव’’ इन गैलरियों, पुस्तकालय, ईको-थिएटर तथा सभागार के साथ-साथ देश के सामान्य जीवों पर आधारित कॉरिडोर का लोकार्पण किया गया था। संग्रहालय भवन की आधारशिला 23 दिसंबर 2007 को भारत के उप-राष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी द्वारा रखी गई थी।
यह संस्था अपनी विषयगत गैलरियों, प्रदर्शनियों, परिसर में मौजूद जैव विविधता पार्क, शैक्षिक कार्यक्रमों/ गतिविधियों (आंतरिक एवं बाह्य) के माध्यम से समाज के सभी लोगों को अनौपचारिक रूप से पर्यावरण के प्रति शिक्षित करने के लिए समर्पित है।
तब से, राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, सवाई माधोपुर ने आगंतुकों के लिए ‘‘राजस्थान में पक्षी विविधता’’, ‘‘ मरुस्थलीय वनस्पति और जीवों में अनुकूलन’’, ‘‘युवा पीढ़ी की प्रकृति संबंधी रचनात्मकता’, ‘‘स्तनधारियों की श्रृंखला’’, ‘‘भारत के वस्त्र’’, ‘‘भारत के धरोहर स्थल’’, ‘‘भारत के बीज’’, ‘‘भारत की जनजातियाँ’’, ‘‘जल संरक्षण’’, ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण’’ और ‘‘जैविक नमूनों के वैज्ञानिक रेखाचित्र/वर्णन’’ आदि विषयों पर ज्ञानवर्धक गैलरियों और प्रदर्शनियों का विकास किया गया है।