क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय (क्षे.प्रा.वि.सं.), भुवनेश्वर
क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय (क्षे.प्रा.वि.सं.), भुवनेश्वर, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र है। यह केंद्र अपनी स्थायी गैलरियों, आंतरिक और बाह्य शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से अनौपचारिक पर्यावरण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। प्रकृति, पर्यावरण और वन्यजीवन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए संग्रहालय शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाओं, प्रकृति शिविरों, वाद-विवाद, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है। संग्रहालय की आधार शिला 5 नवंबर 1994 को तत्कालीन केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री, श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री बीजू पटनायक द्वारारखी गई थी । क्षे.प्रा.वि.सं., भुवनेश्वर का उद्घाटन 10 अगस्त 2004 को ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा माननीय केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री श्री नमो नारायण मीणा की उपस्थिति में किया गया था। इस अवसर पर "भारत के जीव-विलुप्त अथवा विलुप्त होने की कगार पर" विषय पर अस्थाई प्रदर्शनी के साथ-साथ, जैव विविधता गैलरी और डिस्कवरी सेंटर का उद्घाटन किया गया।